छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kirori Mal Government Arts and Science College: ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर यूजी के छात्र धरने पर बैठे

किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के छात्र ऑनलाइन परीक्षा को लेकर धरने पर बैठे गए. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन ऑनलाइन परीक्षा जल्द करवाए, नहीं तो धरना आगे भी जारी रहेगा.

students protest in raigarh
छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 12, 2022, 4:50 PM IST

रायगढ़:किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय ( Kirori Mal Government Arts and Science College) रायगढ़ के यूजी के छात्र ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने को लेकर कॉलेज परिसर में ही धरने पर बैठ गए. बच्चों ने प्राचार्य पर ज्ञापन न लेने आरोप लगाया. आचार्य ने कहा कि अभी तक मुझे कोई भी ज्ञापन नहीं दिया गया है, जबकि परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है. वहीं छात्रों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो धरना जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें:जांजगीर चांपा में धान खरीदी में गड़बड़ी की शुरू हुई जांच, कृषि विकास अधिकारी निलंबित

प्राचार्य पर ज्ञापन नहीं लेने का आरोप, धरने पर बैठे छात्र
छात्रों द्वारा ज्ञापन में कहा गया है कि कॉलेज में निर्माण कार्य व अन्य समस्याओं के कारण पढ़ाई बाधित हुई है और ऑनलाइन पढ़ाई ही हुई है. ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा लेना उचित नहीं है. वहीं प्राचार्य का कहना है कि अभी विश्वविद्यालय की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है कि परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन. छात्र यदि ज्ञापन दे रहे हैं तो उसे विश्वविद्यालय को भेज दिया जाएगा. छात्रों ने प्राचार्य पर यह भी आरोप लगाया कि वे हमारा ज्ञापन नहीं ले रहे हैं. जबकि प्राचार्य ने कहा कि अभी तक मुझे किसी प्रकार का ज्ञापन नहीं दिया गया है. छात्र कॉलेज परिसर में ही धरने पर बैठ गए.

ऑफलाइन एग्जाम के पक्ष में नहीं छात्र वहीं बायो की छात्रा सोनिया चौहान ने कहा कि कॉलेज में निर्माण कार्य और अन्य समस्याओं के कारण हमारी पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी है. ऑफलाइन एग्जाम कराना उचित नहीं है. हमारा एग्जाम ऑनलाइन ही कराना उचित होगा. यानी कि छात्र ऑफलाइन एग्जाम के पक्ष में नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details