रायगढ़: शासकीय महाविद्यालय तमनार के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को तहसील कार्यालय तमनार में अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर के कुलसचिव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका को प्रिंट कराने और स्पीड पोस्ट कराने पर होने वाली समस्याओं को अवगत कराते हुए समस्या से निदान दिलाने की गुहार लगाई.
छात्र-छात्राओं ने बताया कि पिछले दिनों विश्वविद्यालय द्वारा आदेश आया है कि उत्तर पुस्तिकाओं को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कॉलेज को स्पीड पोस्ट करना है. तमनार महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को पोस्ट करने के लिए तमनार ही आना पड़ता है, तमनार पोस्ट ऑफिस की जगह बहुत संकरी है, जहां 10 परीक्षार्थी खड़े हो जाने पर भी भीड़ हो जाती है और सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करना असंभव हो जाता है.
तमनार कॉलेज के छात्रों ने कुलपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन छात्रों पर पड़ेगा अतिरिक्त भार
तमनार कॉलेज के छात्रों ने कुलपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन छात्रों का कहना हैं कि कॉलेज में ही उत्तर पुस्तिका जमा करना उनके लिए ठीक होगा, क्योंकि कॉलेज की जगह भी बड़ी है. जहां पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है. उत्तर पुस्तिका प्रिंटआउट कराने के लिए भी लोगों को तमनार ही जाना पड़ता है. जिससे कंप्यूटर सेंटर में भी भारी भीड़ जमा हो रही है. छात्रों ने बताया कि कॉलेज में ही उत्तर पुस्तिका मिलना अच्छा रहेगा, क्योंकि इसके लिए छात्रों ने यूनिवर्सिटी को परीक्षा शुल्क भी दिया है. इसके अलावा प्रिंटआउट कराने में करीब 500 रुपये का खर्चा परीक्षार्थियों को होगा. दूरस्थ अंचल से तमनार आकर प्रिंट आउट निकलवाने और स्पीड पोस्ट करने की इस पूरी प्रक्रिया में छात्रों पर करीब 700-800 रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा हैं.
पहले ही कोरोना महामारी में आर्थिक तंगी से जूझ रहे ग्रामीण शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के परिवार पर यह दोहरी मार जैसा है. परीक्षा शुल्क जमा होने के बावजूद छात्रों को उत्तर पुस्तिका प्रिंट कराने व पोस्ट करने के लिए पैसे देने पड़ रहे है.
कॉलेज में ही उत्तर पुस्तिका जमा करने की मांग
स्टूडेंट्स ने निवेदन किया हैं कि परीक्षार्थियों के कष्ट को समझते हुए पोस्ट ऑफिस के बजाए कॉलेज में ही उत्तर पुस्तिका जमा कराना सुनिश्चित करने की मांग की. परीक्षार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिका भी कॉलेज से ही उपलब्ध कराए. जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी वहीं उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका प्रिंट और डाक का खर्च वहन किए जाने की मांग छात्रों ने की. विद्यार्थियों को उम्मीद है कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित में सोचते हुए जल्द ही समस्याओं का निदान किया जाएगा.