रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ इलाके में एक पानी टंकी की दीवार ढह गयी, जिससे 14 वर्षीय एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है. ये पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव का है.
पानी टंकी की दीवार ढहने से छात्रा की मौत, गांव में पसरा मातम - 14 वर्षीय एक छात्रा
धरमजयगढ़ इलाके में पानी टंकी की दीवार ढहने से एक आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई.
बता दें कि आठवीं क्लास की छात्रा भवानी राठिया स्कूल से वापस घर आने के बाद घर के बॉथरूम में गई थी, उसी दरमियान पानी टंकी की दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर पड़ी, जिसमें वो दब के रह गई और मौके पर मौत हो गई.
पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही बच्ची के चाचा मौके पर पहुंच और उसे बचाने का प्रयास किया, जैसे-तैसे मलवे को हटाया गया, लेकिन तब-तक शायद काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल ले जाने पर छात्रा को छाल अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल छाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.