रायगढ़: लोकसभा क्षेत्र के रायगढ़ और जशपुर में सभी दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. प्रत्याशियों के प्रचार के लिए स्टार कैंपेनर भी आ रहे हैं. स्टार प्रचारक रायगढ़ प्रत्याशी गोमती साईं के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे.
गोमती साय के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक - स्टार कैंपेनर
लोकसभा क्षेत्र के रायगढ़ और जशपुर में सभी दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. प्रत्याशियों के प्रचार के लिए स्टार कैंपेनर भी आ रहे हैं.
![गोमती साय के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2958288-thumbnail-3x2-star-pracharak.jpg)
चुनाव प्रचार
वीडियो
जिला भाजपा महामंत्री उमेश अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में और भी स्टार प्रचारक रायगढ़ आएंगे, जिनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हैं.
मोदी सरकार की उपलब्धि पर मांगेंगे वोट
साथ ही उन्होंने लोकसभा के लिए जनता के पास वोट मांगने के मुद्दे को लेकर कहा कि मोदी सरकार के 5 साल की जो उपलब्धि है, उसी के आधार पर हम जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. निश्चित ही 2019 में इसका लाभ मिलेगा और एक बार फिर मोदी की सरकार बनेगी.