रायगढ़:शहर की नवनिर्वाचित महापौर जानकीबाई काटजू ने जीत के बाद ETV भारत से खास बातचीत की. होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी.
रायगढ़: 'मैं विकास करने के लिए महापौर बनी हूं' - जानकी बाई काटचू नई महापौर
रायगढ़ की नवनिर्वाचित महापौर ने की ETV भारत से खास बातचीत.
जानकीबाई काटजू के साथ खास बातचीत
पढ़ें- रायगढ़- पंचायत चुनाव के लिए विधायक प्रकाश नायक के भाई कैलाश नायक ने भरा नामांकन
हमसे बातचीत में काटजू ने कहा कि, 'मैं विकास करने के लिए महापौर बनी हूं, लोगों की समस्याओं का समाधान करूंगी.' कांग्रेस के कार्यकर्ता मेरे भाई-बहन हैं. सबने मेरा बहुत सपोर्ट किया है. विधायक ने भी मेरे लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए वे यहां स्कूल बनवाएंगी. उन्होने कहा कि विधायक और शासन भी अपना है इसलिए वे संपूर्ण विकास करेंगी.
Last Updated : Jan 7, 2020, 12:11 AM IST