रायगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के कारण देश के सभी धार्मिक स्थल बंद पड़े थे जो अब केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार खोल दिए गए हैं. रायगढ़ जिले में भी लोगों की आस्था का केंद्र है कोसमनारा गांव स्थित बाबा धाम, जहां एक बार फिर भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के डर की वजह से जहां पैर रखने को जगह नहीं होती थी, वहां बहुत कम भक्त आ रहे हैं.
केंद्र सरकार के आदेश के बाद बीते 8 जून से देशभर में धार्मिक स्थल खोले दिए गए हैं. भक्तजनों को एहतियात बरतते हुए दर्शन करने की अनुमति दी गई है. सभी धार्मिक स्थल में मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है. रायगढ़ जिले में लोगों की आस्था का केंद्र कोसमनारा गांव स्थित बाबा धाम में सत्यनारायण बाबा सालों से ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए हैं और उनके दर्शन मात्र से ही लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है. इस धाम में न केवल प्रदेश के लोग बल्कि देश-विदेश से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. यह धाम लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है.
पहले हजारों में पहुंचते थे भक्तजन
लॉकडाउन से पहले यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते थे. मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि पहले पांच से सात हजार श्रद्धालु एक दिन में दर्शन करने पहुंचते थे. लेकिन अब एक दिन में केवल 30 से 40 लोग ही धाम पहुंच रहे हैं. धाम खुलने के पहले दिन करीब 15 श्रद्धालु ही दर्शन करने पहुंचे थे.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना संकट के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग, लेकिन सामाजिक जुड़ाव बढ़ा
इस तरह मिल रहा मंदिर में प्रवेश