रायगढ़: जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रायगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त कार्रवाई की जा रही है. लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार और एसपी संतोष सिंह ने स्वयं शहर के चौक-चौराहों का जायजा लिया. उन्होंने सड़क पर आने-जाने वाले लोगों की आईडी चेक की. कलेक्टर यशवंत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान अधिकांश लोग जरूरी काम से निकलने वाले मिले.