रायगढ़: कहते हैं मां की ममता अपरमपार होती है. बेटे के सामने कोई विपत्ति आती है तो मां उसके सामने ढाल बनकर खड़ी रहती है, लेकिन बोतल्दा गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बेटे ने अपनी मां की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से कर दी मां की हत्या - बेटे ने मां की हत्या कर दी
पैसो के कारण एक बेटे ने अपनी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके भेजे को अलग निकाल कर रख दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
आरोप है कि सीताराम उरांव ने अपनी मां फूलों बाई उरांव की तांगी मारकर हत्या कर दी है. इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या के बाद मृतका के दिमाग को निकालकर पतीले में रख दिया था.
मामले की जांच कर रहे अतिथि पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सीताराम आदतन शराबी था. वह बात-बात पर पैसे की मांग करके अपनी मां को पीटता था. इसके बाद आरोपी ने मंगलवार को धारदार हथियार से अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी और घर के किचन में ले जाकर उसकी दिमाग को बाहर निकाल पतीले में रख दिया था.