रायगढ़: जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पखनाकोट गंजहापारा के रहवासी मुन्ना किस्पोट्टा (41) को अपने पिता शनीराम किस्पोट्टा (65) की हत्या (Son killed father in Raigarh) के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बेटी और ग्रामीणों से पूछताछ में हुआ खुलासा
घटना 13 फरवरी दोपहर की है. पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पखनाकोट में एक व्यक्ति की किसी ने हत्या कर दी है. हत्या के बाद पुलिस जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की. ग्रामीणों और मृतक की बेटी से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक का बेटा ही है.