रायगढ़: जिले में गांजा तस्करी का मामले सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा फरार है.
पुलिस को देख चलती गाड़ी से कूद गए तस्कर, गांजे के साथ एक गिरफ्तार - चलती गाड़ी से कूद गए तस्कर
गांजा तस्करी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है.
मामला ओडिशा बॉर्डर से लगे सरिया थाना का है, जहां मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करके जांच कर रही थी. तभी पुलिस की गाड़ी को देख कर आरोपी चलती गाड़ी से कूदकर भागने की कोशिश करने लगे, जिसमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है.
सरिया थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच के लिए जांजगीर-चांपा रवाना हुई है.