छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: घरघोड़ा की बेटी ने किया नाम रोशन, सर्वोच्च अंक के लिए मिला उपराष्ट्रपति से गोल्ड मेडल - श्रुति पाण्डेय को गोल्ड मेडल

रायगढ़ के घरघोड़ा में रहने वाली अगरतला राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की छात्रा श्रुति पाण्डेय को को एम.टेक में सर्वोच्च अंक लाने के लिए उपराष्ट्रपति से गोल्ड मेडल मिला है.

Shruti Pandey honored with Gold Medal
छात्रा श्रुति पाण्डेय को को एम.टेक में सर्वोच्च अंक लाने के लिए उप राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल मिला

By

Published : Nov 18, 2020, 4:26 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 12:59 PM IST

रायगढ़:घरघोड़ा ब्लॉक में रहने वाली एक NIT की छात्रा ने पूरे शहर का नाम रोशन किया है. अगरतला के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में पढ़ने वाली श्रुति पाण्डेय को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है. श्रुति ने NIT अगरतला से एम. टेक. (मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी) की डिग्री ली है.

उन्होंने संस्थान से कम्प्यूटर सांइस में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं. उन्हें कम्प्यूटर साइंस से एमटेक में 98% प्रतिशत अंक मिले हैं. जिसके लिए उपराष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया है. कोरोना महामारी की वजह से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह वर्चुअली रूप से आयोजित किया गया. श्रुति पाण्डेय को उपराष्ट्रपति ने वर्चुअल आयोजन के जरिए सम्मानित किया है.

श्रुति पाण्डेय को मिला उपराष्ट्रपति से गोल्ड मेडल

पढ़ें:EXCLUSIVE: बिचौलियों को फायदा पहुंचाने भूपेश सरकार ने की धान खरीदी में देरी: नेता प्रतिपक्ष

शुरू से ही रही पढ़ने में रुचि

श्रुति स्कूल के दिनों से ही मेधावी छात्रा रही है. 5वीं में जिले में उसे पहला स्थान मिला. उन्होंने 8वीं, 10वीं, 12वीं में भी बहुत अच्छे अंक लाए थे. बता दें कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर लेने के बाद भी उन्होंने घरघोड़ा में ही पढ़ने का निर्णय लिया था. 10वीं और 12वीं ओपी जिंदल स्कूल तमनार से बहुत अच्छे अंकों से वो उत्तीर्ण हुई थी. बीई कंप्यूटर साइंस ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से पास की, इस दौरान भी उन्होंने विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया था.

शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ परिवार

श्रुति पाण्डेय के दादा डॉक्टर रामजनम पाण्डेय पूर्व प्राचार्य रह चुके हैं. वे रविशंकर विश्वविधालय रायपुर से प्रथम पंक्ति से डॉक्टरेट ऑफ फिलासफी की उपाधि प्राप्त करने वाले शिक्षाविद् थे. उनकी माता शिवकुमारी पाण्डेय पिता संतोष कुमार पाण्डेय शिक्षा विभाग में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं.

पढ़ें:बिलासपुर: राम भक्त कवि यादव की याद में पंचमुखी हनुमान मंदिर का हुआ निर्माण, बजरंग दल की पहल

कंप्यूटर इंजीनियर हैं श्रुति

श्रुति पाण्डेय अमेरिकन कंप्यूटर सॉफ्यवेयर की अग्रणी कम्पनी में कैम्पस सेलेक्शन के माध्यम से चयनित हुईं. वे कंप्यूटर इंजीनियर हैं और सितंबर से वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं. श्रुति को उपराष्ट्रपति से गोल्ड मेडल मिलने से जिले में उत्साह है. श्रुति ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details