रायगढ़:घरघोड़ा ब्लॉक में रहने वाली एक NIT की छात्रा ने पूरे शहर का नाम रोशन किया है. अगरतला के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में पढ़ने वाली श्रुति पाण्डेय को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है. श्रुति ने NIT अगरतला से एम. टेक. (मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी) की डिग्री ली है.
उन्होंने संस्थान से कम्प्यूटर सांइस में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं. उन्हें कम्प्यूटर साइंस से एमटेक में 98% प्रतिशत अंक मिले हैं. जिसके लिए उपराष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया है. कोरोना महामारी की वजह से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह वर्चुअली रूप से आयोजित किया गया. श्रुति पाण्डेय को उपराष्ट्रपति ने वर्चुअल आयोजन के जरिए सम्मानित किया है.
पढ़ें:EXCLUSIVE: बिचौलियों को फायदा पहुंचाने भूपेश सरकार ने की धान खरीदी में देरी: नेता प्रतिपक्ष
शुरू से ही रही पढ़ने में रुचि
श्रुति स्कूल के दिनों से ही मेधावी छात्रा रही है. 5वीं में जिले में उसे पहला स्थान मिला. उन्होंने 8वीं, 10वीं, 12वीं में भी बहुत अच्छे अंक लाए थे. बता दें कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास कर लेने के बाद भी उन्होंने घरघोड़ा में ही पढ़ने का निर्णय लिया था. 10वीं और 12वीं ओपी जिंदल स्कूल तमनार से बहुत अच्छे अंकों से वो उत्तीर्ण हुई थी. बीई कंप्यूटर साइंस ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी से पास की, इस दौरान भी उन्होंने विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया था.