रायगढ़ : प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसी क्रम में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को इलाज के लिए जिले के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए था. जिसे अब 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
रायगढ़: कोरोना आइसोलेशन वार्ड मातृ शिशु अस्पताल में शिफ्ट - Raigarh corona virus isolation ward
कोरोना प्रभावित देश से आए 5 लोगों को उनके घरों में ही निगरानी में रखा गया है. मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए था, जिसे अब 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
बता दें कि कोरोना प्रभावित देश से आए 5 लोगों को उनके घरों में ही निगरानी में रखा गया है. प्रदेश में अभी तक कोरोना के कोई भी पीड़ित सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है कि, संदिग्ध लोगों को निगरानी में रखा जाए और उसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर नजदीक के अस्पताल में बने आइसोलेटेड वार्ड में शिफ्ट किया जाए.
जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी ने बताया कि 'दूसरे देश से आने वाले लोगों की लिस्ट पूरे जिला के स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पताल के प्रमुखों के पास भेजी जाती है. जिले में भी पांच लोगों की सूची भेजी गई है. जिनको उनके घरों में ही निगरानी में रखा गया है.