रायगढ़:जिले की जीवनदायिनी कहे जाने वाले केलो नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. शहर का बढ़ता दबाव और औद्योगीकरण नदी को नाला बना रहे हैं. लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी नदी का कोई उद्धार नहीं हो पा रहा जिससे परिवर्तन के लिए अब अधिकारी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर सफाई की बात कह रहे हैं.
रायगढ़: केलो नदी की सफाई के लिए लगाया जाएगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
रायगढ़ की जीवनदयिनी केलो नदी को साफ करने के लिए नदी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा. जिससे नदी के गंदे पानी को ट्रीटमेंट कर यहां पानी छोड़ा जाएगा.
पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के टॉप-10 में शहरों में होगा अपना रायगढ़ !
लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं आने के बाद अब अधिकारी एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ) लगाकर सफाई करने की बात कह रहे हैं. केलो नदी को बचाने के लिए दो एसटीपी लगाए जाएंगे जिससे उद्योगों से निकलते गंदे पानी और शहर से निकलने वाले गंदे पानी को एकत्रित करके उसकी साफ सफाई की जाएगी. पानी को दोबारा उपयोग के लायक बना कर पानी की समस्या को भी दूर किया जाएगा. एसटीपी लगाने के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है. प्लांट लगने के बाद देखना होगा कि नदी का कितना उत्थान हो पाता है या नहीं.