छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लगातार बारिश से घरघोड़ा में ढहे कई मकान, पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार - Financial condition worsened

रायगढ़ के घरघोड़ा नगर पंचायत में लगातार हुई बारिश के कारण कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षतिग्रस्त मकान में रहने वाले लोगों ने फिलहाल पड़ोसियों के यहां पनाह ली है. उन्हें शासन-प्रशासन से राहत का इंतजार है.

several-houses-collapsed-in-gharghoda
घरघोड़ा में ढहे मकान

By

Published : Aug 29, 2020, 5:15 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 6:47 AM IST

रायगढ़: प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में पानी का भराव देखा गया है. नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है. नगर पंचायत घरघोड़ा में तेज बारिश ने कुछ परिवारों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. यहां कई कच्चे मकान गिर गए हैं. जिससे पीड़ितों को दूसरों के मकानों में पनाह लेनी पड़ी है.

घरघोड़ा में ढहे कई मकान

दरअसल घरघोड़ा के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले कई परिवार बारिश के कारण बेघर हो गए हैं. यहां के निचले इलाके में जलभराव और लगातार हो रही तेज बारिश ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. यहां रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है. लोग तत्काल घर की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं. ऐसे में प्रभावित लोगों ने अपने पड़ोसियों के यहां पनाह ली है.

मकान हुआ क्षतिग्रस्त

लोगों ने मांगी मदद

इलाके में रहने वाले लोगों ने मदद की गुहार लगाई है. पीडितों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बिलकुल भी ठीक नहीं है. किसी तरह से कच्चे मकान में गुजारा चल रहा था. लेकिन बारिश की वजह से मकान भी ढह गया है. ऐसे में करीब 9 से 10 परिवार बेघर हो गए हैं.

बारिश का कहर

पढ़ें: VIDEO: जान हथेली पर रख उफनती नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण

पार्षद ने किया निरीक्षण

वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद पूनम चौहान ने बताया कि इलाके के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पार्षद ने सूचना मिलते ही क्षेत्र का निरीक्षण किया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रभावित परिवारों के रहने की व्यवस्था की जाए. लोगों ने भी प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. लगातार हो रही बारिश से इलाके में और नुकसान होने का भी अनुमान है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 6:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details