रायगढ़: लैलूंगा थाना के सलखिया गांव के जंगल में घायल अवस्था में एक युवती मिली है. युवती गांव के पास गंभीर रूप से घायल बेहोशी की हालत में पड़ी थी. जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है.
रायगढ़ एडिशनल एसपी ने बताया कि युवती रविवार को बेहोशी की हालत जंगल में मिली है. युवती के कान के पास पत्थर से कुचलने और रॉड या लकड़ी से चोट के निशान मिले हैं. महिला के कपड़े भी क्षत-विक्षत हालत में थे. महिला को प्रारंभिक इलाज के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. जहां उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है.