छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: विधायक के बेटे से मारपीट, आरोपी बोला- 'मुझे फंसाया जा रहा'

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के बेटे से मारपीट के आरोपी ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोपी ने कहा कि 'उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है'.

Serious allegations on Raigad MLA  Prakash Nayak
मारपीट का मामला

By

Published : Jan 9, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:24 AM IST

रायगढ़ : विधायक प्रकाश नायक के बेटे से मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. बीती रात युवक ने तलवार लहराकर विधायक के बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं मामले में आरोपी युवक का कहना कि 'विधायक के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जेल भेज देने की धमकी दी है. राजनीतिक साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है'.

रायगढ़ विधायक पर गंभीर आरोप

मामले में विधायक की कथित ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की ओर से गाली-गलौज और युवक को मारने की बात कही जा रही है.

विधायक के बेटे से हुई थी मारपीट

दरअसल, विधायक के बेटे रितिक नायक ने FIR कराई है कि 'आरोपी लोकेश साहू के साथ बीती रात किसी बात पर विवाद हुआ था जिसके बाद लोकेश साहू और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की'.

मारपीट के बाद आरोपियों ने विधायक के बेटे को तलवार से मारने का प्रयास किया. रितिक नायक ने जैसे-तैसे बदमाशों से अपनी जान बचाई और समर्थकों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी.

पढ़ें :रायगढ़: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

पुलिस जांच में जुटी

कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें :रायगढ़: केलो नदी की सफाई के लिए लगाया जाएगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

आरोपी के विधायक पर गंभीर आरोप

वहीं पूरे मामले में आरोपी लोकेश साहू खुद को राजनीति का शिकार बता रहा है. उसने विधायक पर गाली-गलौज, जान से मारने और जेल में अंदर करवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details