छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: रायगढ़ सीट पर मतदान के लिए निगम ने की खास तैयारी - लोकसभा चुनाव 2019

रायगढ़ नगर निगम के आयुक्त रमेश जायसवाल ने कहा कि रायगढ़ शहर में 132 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

नगर निगम

By

Published : Apr 14, 2019, 3:22 PM IST

रायगढ़ः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में भी चुनाव होना है. इसके लिए रायगढ़ नगर निगम ने तैयारी शुरू कर ली है. रायगढ़ नगर निगम में 132 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

नगर निगम

रायगढ़ नगर निगम के आयुक्त रमेश जायसवाल ने कहा कि रायगढ़ शहर में 132 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जहां रायगढ़ शहर के मतदाता मतदान करेंगे. ऐसे में उनको कोई असुविधा न हो इसके लिए नगर निगम की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है.

132 पोलिंग बूथों में जहां जो मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, वहां मतदान की तारीख से पूर्व व्यवस्था की जा रही है. मतदान केंद्रों में पीने के लिए पानी, बुजुर्ग और निशक्त के बैठने के लिए कुर्सी-टेबल, दिव्यांगों के लिए स्लाइड बनाए गए हैं. 132 मतदान केंद्रों में से कुछ में मतदान के दौरान देर शाम हो सकती है ऐसे में मतदान करने मतदाताओं को कोई असुविधा न हो इसलिए बिजली की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details