छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में 20 दिसंबर तक धारा 144 लागू

रायगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे शहर में 20 दिसंबर तक धारा 144 लागू करने के आदेश कलेक्टर ने जारी किए हैं.

Raigarh Collector
रायगढ़ कलेक्टर

By

Published : Nov 24, 2020, 12:07 PM IST

रायगढ़:जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने 20 दिसंबर तक धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है. जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में अगले आदेश तक रात के 10 से सुबह 9 तक पूर्णतया कर्फ्यू जारी रहेगा. नगरीय निकाय क्षेत्रों में 4 या 4 से अधिक व्यक्ति एक जगह पर इकट्ठे नहीं हो सकते. सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक जितने भी काम होंगे, उनमें कोविड-19 के बचाव के लिए जारी नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

पढ़ें- रायगढ़: पत्रकार ने SDOP पर लगाया बदसलूकी का आरोप


जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार से पार हो चुकी है. संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 200 से ऊपर है. तेजी से बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है. लगातार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. रायगढ़ में 17 हजार 284 मरीजों की अब तक पहचान हो चुकी है. सोमवार को जिले में 168 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 14 हजार 642 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का हाल
  • छत्तीसगढ़ में डेथ रेट 1.22% है.
  • छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट 89.05% है.

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 248 0 45141
बिलासपुर 128 0 13959
दुर्ग 119 0 18277
राजनांदगांव 129 0 14657
बालोद 121 1 6455
बेमेतरा 50 0 3453
कबीरधाम 42 1 4679
धमतरी 79 0 5811
बलौदाबाजार 67 1 6573
महासमुंद 87 0 5532
गरियाबंद 47 1 3268
रायगढ़ 168 0 17284
कोरबा 196 2 12244
जांजगीर-चांपा 157 1 14854
मुंगेली 28 0 3397
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 8 0 742
सरगुजा 97 0 5487
कोरिया 79 1 3594
सूरजपुर 22 0 3959
बलरामपुर 15 0 2533
जशपुर 48 0 2459
बस्तर 18 0 7034
कोंडागांव 17 0 4081
दंतेवाड़ा 15 1 5323
सुकमा 3 0 3550
कांकेर 57 0 5161
नारायणपुर 3 0 1854
बीजापुर 9 0 3739
अन्य 6 1 361
टोटल 2061 10 225497

ABOUT THE AUTHOR

...view details