रायगढ़: बढ़ते कोरोना संक्रमण तो देखते हुए जिला कलेक्टर ने 24 से 30 तक पूरे जिले में लॉकडाउन लगाया था. बुधवार को लॉकडाउन का अंतिम दिन था. बेवजह घूमने वालों पर घरघोड़ा पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. साथ ही लोगों को समझाइश भी दी गई कि मास्क लगा कर ही बाहर निकले, तीन सवारी ना चलें, बेवजह घर से बाहर ना निकले.
बता दें कि शहर में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक नो एंट्री होती है. लेकिन भारी वाहन नो एंट्री में भी शहर में प्रवेश कर रहे थे. उन चालकों के खिलाफ भी पुलिस ने चालानी कार्रवाई की.लॉकडाउन के अंतिम दिन शाम के समय अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम अशोक मार्वल ने पुलिसकर्मियों और नगर पंचायत अधिकारी के साथ मिलकर के अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की. जिससे शाम के समय घूमने निकले लोगों में हड़कंप मच गया.