रायगढ़:तमनार ब्लॉक में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक संघ ने प्रभारी सीइओ बेद राम साहू पर गंभीर आरोप लगाया है. मंगलम भवन में सरपंच सचिव व रोजगार सहायक संघ ने सामूहिक बैठक की और तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रभारी सीइओ पर सरपंच सचिव और रोजगार सहायक संघ ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
तमनार के प्रभारी CEO पर गंभीर आरोप तमनार में सरपंच और प्रतिनिधि से हुई अभद्रता के बाद बेद राम साहू के खिलाफ सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक संघ लामबंद हो गया है.बीते दिनों तमनार थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया था.अब जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
तमनार के प्रभारी सीइओ पर लगे गंभीर आरोप, इन बिंदुओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
- शराब पीकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप
- सीइओ पर सरपंच से मोटी रकम वसूलने का आरोप
- करीबी रिश्तेदारों पर निर्माण कार्य का ठेका देने का आरोप
- जनपद पंचायत कार्यालय में मांस-मदिरा का उपयोग करने का आरोप
- प्रभारी सीइओ पर प्रताड़ित करने का आरोप
- सचिवों व रोजगार सहायकों के साथ अभद्र व्यवहार कर दबावपूर्वक काम कराने का आरोप
ज्ञापन देकर सरपंच सचिव व रोजगार सहायक संघ ने कारर्वाई करने की गुहार लगाई. आवेदनकर्ताओं ने कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.आवेदन की प्रतिलिपि टीएस सिंहदेव पंचायत मंत्री, उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री, गोमती साय सांसद रायगढ़, चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा विधानसभा, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायगढ़ ,पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ,अनुविभागिय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा को भी भेजी गई हैं.