छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संदीप हत्याकांड: मजदूर के साथ शारीरिक शोषण के कारण गई जान - raigarh news

रायगढ़ जिंदल के ठेकेदार की सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मामले में शारीरिक शोषण की भी बात सामने आ रही है.

संदीप हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Oct 21, 2019, 11:35 PM IST

रायगढ़:कोतरा रोड पर जिंदल एयर स्ट्रिप के पास मानसरोवर डैम में सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. 2 दिन के भीतर पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा करते हुए कई चौंकाने वाली बात बताई है.

पुलिस के मुताबिक मृतक संदीप सिंह होमोसेक्सुअल था, वह 2 साल से अपने एक मजदूर का शारीरिक शोषण कर रहा था. सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संदीप सिंह जिंदल प्लांट में ठेकेदार के रूप में काम करता था. जहां उसका एक मजदूर के साख शारीरिक संबंध थे. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि मृतक संदीप बीते 2 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. जिससे वो परेशान हो गया था और उसने यह कदम उठाया.

शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा था दबाव

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि संदीप सिंह शुक्रवार रात उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. जिससे गुस्से में आकर उसने संदीप को चाकू मार दिया और शरीर को तीन हिस्से में काटकर मानसरोवर डैम के किनारे फेंक दिया.

किस्मत ने नहीं दिया साथ

पुलिस ने मृतक के कॉल डिटेल से आरोपी का पता लगाया. जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने सारी बात बताई. आरोपी पुलिस से बचने के लिए मृतक के मोटरसाइकिल को रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया था. आरोपी को लगा था कि रेलवे स्टेशन के पास से मृतक की गाड़ी चोरी हो जाएगी, जिससे हत्या का शक चोरों पर जाएगा. आरोपी संदीप के शव को ठीकाने लगाने सक्षम नहीं था, इसलिए उसने शव को तीन टुकड़े में काट दिया और कचरे में पड़े पॉलीथिन, बोरी से लपेट कर तीन बार में अपनी साइकिल से नदी किनारे फेंक आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details