छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में सब्जी विक्रेता से सरेराह लूट, दो बदमाशों ने वरदात को दिया अंजाम - Robbery from vegetable vendor in Raigarh

रायगढ़ के उर्दना चौक के पास दो लोगों ने सब्जी विक्रेता को बीच रास्ते पर रोक कर लूट लिया. शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

रायगढ़ कोतवाली थाना
रायगढ़ कोतवाली थाना

By

Published : Oct 27, 2022, 9:46 AM IST

रायगढ़:रायगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद है. उर्दना चौक के पास दो लोगों ने सब्जी विक्रेता को बीच रास्ते पर रोक कर लूट लिया. बदमाशों ने बाइक, मोबाइल, पैसा लूट कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. वैसे तो रायगढ़ पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर है. बुधवार को रायगढ़ पुलिस ने 45 वारंटियों को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ की युवती से जयपुर में गैंगरेप

जानें पूरी घटना: ग्राम लाखा में रहने वाला गंभीर सिंह आज उर्दना उदय तिराहा के पास दो अज्ञात युवकों द्वारा मोबाइल और बाइक लूट लिये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. पीड़ित ने बताया कि "सब्जी बेचने का काम करता है. बुधवार सुबह करीब 5 बजे अपने मोटरसाइकिल होडा साइन से सब्जी लेने पटेलपाली मंडी जा रहा था. उर्दना उदय तिराहा के पास दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के सामने आकर गाड़ी को रोक दिया और बोला ऊपर चढ़ा दोगे कहकर गाड़ी का चाबी निकाल लिया.

बदमाशों ने डरा धमकाकर जेब में रखे रियलमी मोबाइल और 8 सौ रूपये निकाल लिये. धारदार हथियार से मारे, जिसे हाथ से बचाव किया और चिल्लाया, तब दोनों बाइक भी लेकर बड़े रामपुर की ओर भाग गये. थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों पर धारा 394, 34 IPC के तहत केस दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस संदिग्धों को धरपकड़ कर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details