रायगढ़:जिले के सारंगढ़ विधानसभा की सड़कें पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं. सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि, वाहन के चलने से इस पर से धूल उड़ती है. गड्ढों और धूल की वजह से इस सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
वहीं इस मामले में सफाई कर्मी का कहना है कि, नगर पालिका की ओर से सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं दिए हैं. स्थानीय भी इसके लिए PWD और सारंगढ़ नगर पालिका को जिम्मेदार मानते हैं.
लोगों का आरोप है कि लगातार अधिकारी और जनप्रतिनिधि को सूचित करने के बाद भी कोई इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है. खराब सड़कों की वजह से दुर्घटना होती रहती है, लेकिन कोई भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद के लिए आगे नहीं आता. इसी तरह से गाड़ियों से चलने पर सड़क से उड़ने वाली धूल से दुकान में रखे सामान भी खराब हो रहे हैं, जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.