रायगढ़: तमनार घरघोड़ा मुख्य मार्ग में जरेकेला पुल के आगे करोड़ों की लागत से बनी सड़क पहली बारिश में ही धंस गई. जिसकी मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से हादसे की आशंका बनी हुई है. बताया जा रहा कि ठेकेदार ने जल्दबाजी में काम पूरा किया था और सपोर्टिंग वॉल तक नहीं बनाई थी. PWD के ठेकेदार ने घटिया निर्माण करते हुए मिट्टी से पाटकर पुलिया को सड़क से जोड़ा था. पहली बारिश में ही पुल के किनारे से मिट्टी धंस गई. जो 2 महीने से जैसा का वैसा पड़ा हुआ है.
इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद पूरा प्रशासनिक अमला क्षतिग्रस्त सड़क का जायजा लेने पहुंचा था. जिसमें पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, इंजीनियर, तमनार तहसीलदार, रोड के सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारी मौजूद थे. लेकिन ग्रामीणों ने जमीन के मुआवजे और मजदूरी की मांग को लेकर मरम्मत नहीं करने दिया.
पढ़ें-रायगढ़: प्रदूषित हो रही केलो नदी, अधर में लटका सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम