रायगढ़ःशहर में सड़क निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है. इस दौरान ठेकेदारों को भी गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करते हुए देखा गया. जिले में सड़के इतनी गुणवत्ता विहीन हैं कि निर्माण के 2 साल में ही टूटी जा रही हैं. इतना ही नहीं सड़कें बनने के कुछ दिनों बाद ही भारी वाहन चलने से जगह-जगह दरारें आ गई हैं.
रायगढ़ः गुणवत्ताविहीन सड़कों का ऐसा हाल, बनने के 2 साल बाद ही दिखने लगीं दरारें - रायगढ़ सड़क निर्माण
रायगढ़ शहर के इलाकों में सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, ऐसे में ठेकेदार भी बिना अधिकारिक जांच के अपने मनमर्जी तरीके से सड़क निर्माण कर रहे हैं.
रायगढ़ शहर से लगे इलाकों में सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. ऐसे में ठेकेदार भी बिना अधिकारी जांच के अपने मनमर्जी तरीके से सड़क निर्माण कर रहे हैं. जिसके फलस्वरूप सड़कों का हाल बुरा हो गया है. रायगढ़ शहर में हो रहे इस घटिया सड़क निर्माण को लेकर जब नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल से बात की गई तो आयुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण के संबंध में अनियमितताएं सामने आ रही हैं, इसकी जांच हम कर रहे हैं.
रमेश जायसवाल ने कहा कि उचित निरीक्षण में पाया गया कि ठेकेदार द्वारा 300 मीटर सड़क निर्माण हो चुका है, जो पूरी तरह से गुणवत्ता विहीन है. उन्होंने कहा कि इस घटिया निर्माण को ठीक करने के लिए दोबारा से सड़क निर्माण के आदेश दिए हैं. साथ ही जो भी लागत आई है उसकी भरपाई ठेकेदार से ही कराई जाएगी. अन्य ठेकेदारों को गुणवत्ता से समझौता ना करने की हिदायत दी गई है, साथ ही अन्य ठेकेदारों को नोटिस दिया गया है.