रायगढ़:घरघोड़ा से महज 8 किलोमीटर दूर बरघाट के पास कोयले से लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और बच्चे घायल हो गए.
कोयले से लदी ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को ठोका मंगलवार की रात 8 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने दंपत्ति को पीछे से टक्कर मार ही. घटना में पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं बच्चे और पति को हल्की चोट आई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को घरघोड़ा के अस्पताल के मर्चुरी में रख दिया गया है. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, फिलहाल पुलिस परिजनों को बुलाकर पंचनामा कर रही है.
पढ़ें- मंत्री अमरजीत भगत ने निभाया दोस्त का फर्ज, सड़क हादसे में घायल मित्र को पहुंचाया अस्पताल
आए दिन होते हैं हादसे
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को ही दूसरे हादसे में एक बच्चियों की मौत हो गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि डंपर के की स्पीड कम करने के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है, जिसके वजह से डंपर चालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और दिन प्रतिदिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल देखना होगा कि इस हादसे के बाद में प्रशासन बेलगाम चल रहे हैं और वाहनों पर प्रतिबंध कैसे लगाती है.