रायगढ़:जिले में सड़क हादसे का पहला मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है. डिंडोरी मध्य प्रदेश का रहने वाला फणिन्द्र लाल चंदेल इसी माह 11 जनवरी को बेटे के साथ नौकरी की तलाश में रायगढ़ आया था. उसे फर्नीचर दुकान में काम मिला तो बेटा सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से वेदांता कोल साइडिंग में काम करने वह खरसिया चला गया। गुरुवार को फणिन्द्र ने बेटे को फोन कर मिलने की बात कही थी. रात करीब 11 बजे खरसिया के चोढ़ा चौक के पास उसकी अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मृतक के मोबाइल के माध्यम से बेटे को हादसे की जानकारी दी. इस पर बेटा खरसिया थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई.
40 लोगों को लेकर जा रही पिकअप पलटी:दूसरी बड़ी घटनापुसौर थाना क्षेत्र की है. दशकर्म में 40 लोगों को लेकर कोर्रा से सराईपाली जा रही पिकअप त्रिभौना के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना में दो महिलाओं की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है. पुसौर थाने का प्रभारी देख रहे एएसआई मनमोहन बैरागी ने बताया कि "दुर्घटना की खबर उन्हें भी सुनने को मिली है. किसी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है और न ही अस्पताल से कोई तहरीर मिली है."