छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Accident in Raigarh: रायगढ़ में सड़क हादसे में 2 की मौत, पुसौर में पिकअप पलटने से 40 घायल - raigarh road accident news

रायगढ़ के खरसिया, कापू और पुसौर थाना क्षेत्र में सड़क हादसों में फिर दो लोगों की जान चली गई. अब तक एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी और उनके ड्राइवरों की पहचान नहीं हो पाई है. तीनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है. raigarh road accident news

Accident in Raigad
घायलों को हास्पिटल लाते लोग

By

Published : Jan 21, 2023, 10:31 AM IST

रायगढ़:जिले में सड़क हादसे का पहला मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है. डिंडोरी मध्य प्रदेश का रहने वाला फणिन्द्र लाल चंदेल इसी माह 11 जनवरी को बेटे के साथ नौकरी की तलाश में रायगढ़ आया था. उसे फर्नीचर दुकान में काम मिला तो बेटा सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से वेदांता कोल साइडिंग में काम करने वह खरसिया चला गया। गुरुवार को फणिन्द्र ने बेटे को फोन कर मिलने की बात कही थी. रात करीब 11 बजे खरसिया के चोढ़ा चौक के पास उसकी अज्ञात गाड़ी की टक्कर से मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मृतक के मोबाइल के माध्यम से बेटे को हादसे की जानकारी दी. इस पर बेटा खरसिया थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई.

40 लोगों को लेकर जा रही पिकअप पलटी:दूसरी बड़ी घटनापुसौर थाना क्षेत्र की है. दशकर्म में 40 लोगों को लेकर कोर्रा से सराईपाली जा रही पिकअप त्रिभौना के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना में दो महिलाओं की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है. पुसौर थाने का प्रभारी देख रहे एएसआई मनमोहन बैरागी ने बताया कि "दुर्घटना की खबर उन्हें भी सुनने को मिली है. किसी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है और न ही अस्पताल से कोई तहरीर मिली है."

Shivnath Over Bridge Accident दुर्ग में पति पत्नी को कार ने टक्कर मारने के बाद 300 मीटर तक घसीटा

शादी से लौट रहे युवक को गाड़ी ने कुचला:तीसरी घटना कापू थाना क्षेत्र का है. गोलाबुड़ा सड़कपारा का रहने वाला दिलीप लकड़ा गांव के सरपंच के यहां शादी में गया था. शाम 7 बजे वह घर लौट रहा था. जैसे ही गांव के बाहरी घर के पास पहुंचा अज्ञात गाड़ी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई. ज्ञात हो कि जिले में भारी वाहन के चालक लगातार हादसों को अंजाम दे रहे हैं, जिन पर पुलिस का नियंत्रण बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा. फिलहाल दोनों हादसों में भी वाहन अज्ञात है, जिनकी पतासाजी करने की बात पुलिस कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details