रायगढ़: जिले के धरमजयगढ़ के मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी. हादसे में मजदूर का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है. पीड़ित को प्राथमिक इलाज के बाद रायगढ़ अस्पताल में रेफर किया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
रायगढ़: तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मजदूर बुरी तरह से घायल - हादसा
धरमजयगढ़ के मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी. हादसे में मजदूर का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है.
चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर
मामला धरमजयगढ़ के कोदवारी पारा का है जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार वीर सिंह को टक्कर मार दी. वीर सिंह खरामुड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है जो धरमजयगढ़ रेंज के भंडारीमुड़ा फारेस्ट नर्सरी में काम करता है. मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात वीर सिंह अपनी बाइक से धरमजयगढ़ आ रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी.
हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
हादसे में वीरसिंह के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने 112 के माध्यम से घायल वीर सिंह को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे के कार्रवाई कर रही है. डॉक्टरों की मानें, तो अभी भी वीरसिंह की हालत नाजुक है.