रायगढ़: जिले में किसानों से समर्थन मूल्य के आधार पर 46 लाख क्विंटल से भी अधिक धान की खरीदी की गई है. लेकिन अब राइस मिल्स की लापरवाही के कारण जिले में चावल की किल्लत हो रही है. ऐसे में प्रशासन राइल मिल्स को नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है. वहीं इस कारण धान को जांजगीर-चांपा भेजा गया है.
रायगढ़: राइस मिल मालिकों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, ये है शिकायत
राइस मिल्स की लापरवाही के कारण जिले में चावल की किल्लत हो रही है.
वहीं जिले के अरवा चावल के राइस मिलों ने समय पर नान विभाग को चावल नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी. जिले में 97 राइस मिल है, जिनमें से 24 ऐसी राइस मिल हैं जिनसे अरवा चावल लेना है लेकिन नान को वे चावल नहीं दे रही हैं. बता दें कि जिले में कुल 113 राइस मिल हैं, जिसमें से उसना चावल के 16 राइस मिल हैं और 97 अरवा चावल के राइस मिल हैं.
वहीं पूरे मामले में जिला खाद्य अधिकारी जीपी राठिया का कहना है कि यह काम राज्य स्तर पर शासन के द्वारा होता है. जिसमें जिले का कोई हस्तक्षेप नहीं होता. बता दें कि 31 जनवरी तक 46 लाख क्विंटल से भी ज्यादा धान किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है.