रायगढ़: शादी का प्रलोभन देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी के कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया है. यह घटना रायगढ़ के तमनार क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 सितंबर को युवती (22 साल) थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में कहा कि दिनांक 12 फरवरी को मोबाइल दुकान में अपना मोबाइल बनाने दी थी. मोबाइल दुकान वाला मोबाइल बनने के बाद कॉल करूंगा कहकर मोबाइल नंबर ले लिया. 2 दिन बाद मोबाइल बन गया है कहकर कॉल करने पर दुकान जाकर मोबाइल लेकर आयी. उसके दो दिन बाद मोबाइल दुकान वाला कॉल कर अपना नाम संतोष गुप्ता बताया और पसंद करता हूं बोला. उसके बाद से संतोष गुप्ता के कॉल करने पर उससे बात करने लगी. जुलाई महीने में एक दिन दुकान पर मिलने बुलाया तो गई, तब दुकान में कोई नहीं था, संतोष गुप्ता शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया.