छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: शादी का प्रलोभन देकर युवती से करता था शारीरिक शोषण, आरोपी गया जेल - रायगढ़ पुलिस

रायगढ़ के तमनार क्षेत्र शादी का प्रलोभन देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाला आरोप गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया है.

Rape accused arrested in Raigarh
रायगढ़ में रेप का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 12:43 PM IST

रायगढ़: शादी का प्रलोभन देकर युवती से शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी के कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया है. यह घटना रायगढ़ के तमनार क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 सितंबर को युवती (22 साल) थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में कहा कि दिनांक 12 फरवरी को मोबाइल दुकान में अपना मोबाइल बनाने दी थी. मोबाइल दुकान वाला मोबाइल बनने के बाद कॉल करूंगा कहकर मोबाइल नंबर ले लिया. 2 दिन बाद मोबाइल बन गया है कहकर कॉल करने पर दुकान जाकर मोबाइल लेकर आयी. उसके दो दिन बाद मोबाइल दुकान वाला कॉल कर अपना नाम संतोष गुप्ता बताया और पसंद करता हूं बोला. उसके बाद से संतोष गुप्ता के कॉल करने पर उससे बात करने लगी. जुलाई महीने में एक दिन दुकान पर मिलने बुलाया तो गई, तब दुकान में कोई नहीं था, संतोष गुप्ता शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया.

कई बार संतोष गुप्ता शारीरिक संबंध बनाया जिसे तुम्हारे मम्मी-पापा को बताओ और जल्दी शादी करो कहने पर टाल देता था. तब उसे अपने भैया-भाभी को बताओ बोली थी और एक दिन उसके भैया-भाभी को दोनों के संबंध बतायी. तब संतोष के भैया भाभी बोले जो गलती किया है तो उसको शादी करना पड़ेगा या तो सजा भुगतना पड़ेगा.

इसकी जानकारी संतोष गुप्ता के बारे में घरवालों को बताया तो कहकर नाराज हो गया. अब शादी नहीं करूंगा जो करना है कर ले कहकर साफ इंकार कर दिया है. युवती के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 IPC को केस दर्ज कर थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जीपी बंजारे के नेतृत्व में दबिश देकर आरोपी संतोष गुप्ता, माघीमडया थाना रामकोला जिला कुशीनगर (उ.प्र.) हा.मु. उर्जानगर तमनार को हिरासत में लिया गया. आरोपी के कब्जे से रेडमी मोबाइल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.

Last Updated : Oct 1, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details