रायपुरःराजधानी रायपुर में पुलिस ने एक महिला की जान बचाई है. उरला इलाके के एक कुएं में यह महिला गिर गई थी. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का रेस्क्यू किया. पुलिस ने महिला को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह कुएं में एक महिला को देखा गया. लोगों ने देखा की महिला के शरीर में हलचल है. जिसके बाद उरला पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो महिला जिंदा थी. पुलिस टीम ने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी की व्यवस्था कर आरक्षक छत्रमणी यादव और चालक तामेश्वर साहू को कुएं में उतारा. जिसका बाद महिला को स्ट्रेचर पर लिटा कर रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया.