रायगढ़:तहसील कार्यालय में एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली. लेकिन ये प्रेम विवाह कुछ खास था. कोर्ट परिसर में शादी रचाने वाला प्रेमी रायपुर में आयकर विभाग में ऑफिसर है जबकि लड़की फिलहाल कुछ नहीं कर रही हैं.
घर से भागकर तहसील ऑफिस में शादी:रायपुर के आयकर विभाग में अधिकारी राकेश कुमार अरोड़ा खरसिया में ही रहते थे. उस दौरान उनकी मुलाकात खरसिया की रहने वाली अंकिता मित्तल के साथ हुई. मामूली बातचीत से शुरू हुआ सफर प्यार में बदल गया. इस बीच राकेश कुमार की पोस्टिंग रायपुर जीएसटी विभाग में हो गई. इसके बावजूद दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के जरिए बात होती रही. इस तरह इनके रिश्ते को 5 साल गुजर गए. तभी लड़की ने अपने घर वालों को अपने रिश्ते के बारे में बताया तो घर वालों ने गैर जाति का होने के कारण मना कर दिया. जिसके बाद राकेश और अंकिता ने भागकर शादी करने का फैसला कर लिया.
इंटरकास्ट होने के कारण परिवार वाले आपत्ति कर रहे थे. 5 साल से हमारा प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर वालों को इसका पता चलने पर शादी के लिए मना कर दिया. हमने कोर्ट में शादी कर ली हैं- राकेश कुमार अरोड़ा, जीएसटी अधिकारी, रायपुर, दूल्हा