रायगढ़: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए रायगढ़ नगर निगम के अधिकारी पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तीसरी तिमाही के लिए पूरी तैयारी कर ली है और लोगों में लगातार जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका परिणाम इस सर्वेक्षण में मिलेगा और देश में टॉप-10 स्वच्छ शहरों में रायगढ़ की गिनती होगी.
स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के टॉप-10 में शहरों में होगा अपना रायगढ़ ! - कर्मचारियों के स्थानांतरण
नगर निगम के 48 वार्डों में स्वच्छता और तमाम मूलभूत सुविधाओं को लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. रायगढ़ देश के टॉप-10 शहरों में चुना जाएगा.
रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में स्वच्छता और तमाम मूलभूत सुविधाओं को लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर के इस सर्वेक्षण में पहले तिमाही में रायगढ़ 12वें स्थान पर था, जिसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सही समय पर शहर की पूरी जानकारी सर्वेक्षण टीम को दे दिया था जबकि दूसरी तिमाही में रायगढ़ शहर 42 वें स्थान पर चला गया, जिसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि संबंधित कर्मचारियों के स्थानांतरण से यह प्रभावित हुआ है, लेकिन इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. रायगढ़ देश के टॉप-10 शहरों में चुना जाएगा.
स्वच्छता सर्वेक्षण 6 हजार अंकों का होता है, जिसमें 4 चरणों में अंक मिलते हैं. बेहतर प्रदर्शन के लिए इस बार निगम के 604 कर्मचारी, जिसमें से 11 सफाई दरोगा 48 सुपरवाइजर 3 स्वच्छता निरीक्षक 1 स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य सफाईकर्मी के अलावा प्रत्यक्ष रूप से निगम कमिश्नर भी लगे हुए हैं.