छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raigarh Violation Of Code Of Conduct: रायगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक की बढ़ सकती है मुश्किल - Chhattisgarh polls nomination

Raigarh Violation Of Code Of Conduct रायगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को दोबारा टिकट दिया गया है. इससे खुश होकर नायक ये भी भूल गए कि छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगी हुई है. Chhattisgarh election 2023

Raigarh Violation Of Code Of Conduct
रायगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Oct 20, 2023, 10:57 AM IST

रायगढ़: रायगढ़ विधानसभा से प्रकाश नायक को दोबारा उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूरे गाजे बाजे के साथ एक रैली निकाली गई. रैली के साथ प्रकाश नायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे.

प्रकाश नायक की बढ़ सकती है मुश्किल:गुरुवार को हुई रैली की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसडीएम ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है. उन्होंने बिना अनुमति रैली निकालने पर रायगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को नोटिस जारी करने की बात कही है. रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा ने कहा कि रैली निकालने की सूचना की वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है. इस रैली के संबंध में कलेक्ट्रेट से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. जबकि आचार संहिता लगने के बाद किसी भी राजनैतिक दल को ऐसा प्रदर्शन करने से पहले अनुमति लेना जरूरी है.

किसी भी प्रकार की रैली निकालने के लिए अनुमति लेने ऑफिस का कंट्रोल रूम 24 घंटे तक उपलब्ध रहता है. जिसका आवेदन फार्म कार्यालय में उपलब्ध भी है. बगैर अनुमति रैली निकालने के संबंध में उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी- गगन शर्मा, एसडीएम

Prakash Nayak targets OP Chaudhary: रायगढ़ विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक से खास बातचीत, रायगढ़ के विकास का बताया ब्लूप्रिंट
Raigarh Assembly Seat Profile: 2023 के विधानसभा चुनाव में क्या है मिजाज रायगढ़ का

रायगढ़ विधानसभा चुनाव: रायगढ़ में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में 17 नवंबर को है. कांग्रेस ने सिटिंग एमएलए प्रकाश नायक को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को टिकट दिया है. ओपी चौधरी विधानसभा चुनाव 2018 में खरसिया से चुनाव लड़े थे. जहां उमेश पटेल ने उन्हें हरा दिया था. इस बार भी भाजपा ने पूर्व कलेक्टर पर भरोसा जताते हुए उन्हें रायगढ़ से प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Oct 20, 2023, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details