रायगढ़: रायगढ़ विधानसभा से प्रकाश नायक को दोबारा उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पूरे गाजे बाजे के साथ एक रैली निकाली गई. रैली के साथ प्रकाश नायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे.
प्रकाश नायक की बढ़ सकती है मुश्किल:गुरुवार को हुई रैली की सूचना मिलते ही रायगढ़ एसडीएम ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है. उन्होंने बिना अनुमति रैली निकालने पर रायगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक को नोटिस जारी करने की बात कही है. रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा ने कहा कि रैली निकालने की सूचना की वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है. इस रैली के संबंध में कलेक्ट्रेट से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. जबकि आचार संहिता लगने के बाद किसी भी राजनैतिक दल को ऐसा प्रदर्शन करने से पहले अनुमति लेना जरूरी है.