छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ शिवसैनिकों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, फूंका पाकिस्तान का पुतला - रायगढ़ में पाकिस्तान का पुतला फूंका

रायगढ़ में कश्मीर में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पाकिस्तान का पुलता फूंका (Raigarh ShivSainik raised slogans of Pakistan Murdabad burnt effigy ) गया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये.

raigarh shivsainik
रायगढ़ शिवसैनिकों

By

Published : Jun 4, 2022, 9:05 PM IST

रायगढ़:रायगढ़ शिवसैनिकों ने कश्मीर में बीते कुछ माह से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्या को लेकर आज रायगढ़ के रामनिवास चौक में पुतला दहन (Raigarh ShivSainik raised slogans of Pakistan Murdabad burnt effigy ) किया. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इस मौके पर शिव सेना के जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते 1 माह से लगभग 100 हिंदूओं की हत्या आतंकवादियों ने कर दिया है.

फूंका पाकिस्तान का पुतला

केंद्र सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. हिंदुओं को ही कैंपों में रहने के लिए कहा जा रहा है. भारत हिंदुओं का देश है और उन्हें कैंप में रहने को मजबूर केंद्र की सरकार कर रही है. क्या भारत के हिंदुओं को केंद्र सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती.

कश्मीर में हो रहा टारगेट किलिंग: कश्मीर में हिंदुओं पर आतंकी लगातार अत्याचार कर रहे है. वहीं, टारगेट किलिंग की वजह से एक बार फिर हिन्दू पलायन को मजबूर हो रहे हैं. इसके विरोध में शिवसेना ने आतंकवाद और पनाह देने वालों का पुतला दहन कर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है. शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार के आह्वान पर शिव सैनिक इतवारी बाजार से आतंकवाद के विरोध में नारे लगाते हुए रैली की शक्ल में रामनिवास टॉकीज चौक पंहुचे. जहां कश्मीर में हिदुओं के टारगेट किलिंग मामले में केंद्र सरकार के चुप्पी साध कर बैठे रहने की निंदा की. शिवसैनिकों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया.

यह भी पढ़ें:रायगढ़ में पीएम केयर्स से मिली अनाथ बच्चों को मदद

हिन्दुओं के रक्षा की मांग: इस दौरान जिला अध्यक्ष अमित विश्वास ने कहा कि अपने आप को हिंदुओं का सबसे बड़ा रक्षक होने का डिंग हांकने वाली केंद्र सरकार कश्मीर में हिंदुओ की रक्षा करने में पूर्णतः विफल हो गयी है. मोदी सरकार... कश्मीर में शांति कायम हो गयी है, वहां जमीन खरीद कर रहना आसान हो गया... कह कर जनता को गुमराह कर रही है. यही कारण है कि आज कश्मीर से हिन्दुओं को एक बार फिर से पलायन करना पड़ रहा है. वोट बैंक के लिए झूठी वाहवाही लूटने के बजाय कश्मीरी हिन्दुओं को सुरक्षा प्रदान कर आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करना शिवसेना की मांग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details