छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांच के बाद लोगों को दिया जाएगा आवासीय पट्टा: SDM - चुनाव का बहिष्कार कर रहे

एसडीएम ने आवासी पट्टे को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे लोगों की समस्या का समाधान करने का अश्वासन दिया है. साथ ही मामले की जांच के बाद पट्टा देने की बात भी कही है.

SDM कार्यालय

By

Published : Oct 22, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:52 PM IST

रायगढ़:विजयपुर और कई वार्डों में राजीव आवासीय पट्टा वितरण किया जा रहा है. इससे पहले सर्वे को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. मामले में ETV भारत ने लोगों की आवाज प्रशासन तक पहुंचाई थी. जिसमें विजयपुर के लोगों ने निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी थी. जिस पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

लोगों को दिया जाएगा आवासीय पट्टा

पट्टे को लेकर जनता के आक्रोश की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं एसडीएम ने विजयपुर नगर निगम क्षेत्र को पंचायत में जोड़े जाने पर कहा कि इस बात की जांच की जाएगी, जिसके बाद पात्र हितग्राहियों को आबादी पट्टा दिया जाएगा.

चुनाव बहिष्कार को लेकर कहा कि शासन इसकी उचित व्यवस्था करेगी और एसडीएम ने निजी तौर पर अधिकारियों को जांच के लिए भेजने का बात भी कही है. साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील भी की है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details