रायगढ़:रेलवे स्टेशन से रोज हजारों यात्री यात्रा करते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड हर वक्त तैनात रहते हैं, लेकिन किसी घटना के होने पर अपराधी का पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है. इसके लिए प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे.
रायगढ़: 9 CCTV कैमरे के भरोसे 3 प्लेटफार्म की सुरक्षा
रायगढ़ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा इन दिनों भगवान भरोसे है. सुरक्षा ने नाम पर रेलवे स्टेशन पर 9 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. इसमें भी कई कैमरे पुराने हैं और खराब भी हो चुके हैं.
सुरक्षा को देखते हुए 2013 में प्रशासन ने तीन प्लेटफोर्म पर 9 सीसीटीवी कैमरे लगवाये थे. इसके बाद वर्तमान में कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए हैं, वहीं बाकी कैमरा पुरानी तकनीक से काम कर रहा है. पुराने कैमरे ज्यादा एरिया कवर नहीं करता है, जिससे अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
प्रशासन सुरक्षा को लेकर लापरवाह
इसके लिए उच्च अधिकारियों को लगातार सूचना दी जा रही है, फिर भी कैमरे की मरम्मत नहीं हो रही है. आरपीएफ थाना प्रभारी एमएल यादव ने घोषणा की थी कि फरवरी में प्लेटफोर्म पर 18 नए तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, लेकिन अब तक प्लेटफोर्म में नए कैमरे नहीं लगाए गए हैं.