रायगढ़:कोरोना संक्रमण को देखते हुए रक्षाबंधन के दिन रायगढ़ पुलिस ने 5 लाख मास्क बांट कर एक रिकॉर्ड कायम करने की तैयारी कर ली है. रायगढ़ पुलिस ने रक्षाबंधन को देखते हुए 'एक रक्षा सूत्र मास्क का' के नाम से अभियान चलाने की अनोखी पहल की है. कोरोना काल में मास्क बेहद जरूरी है, जिसे देखते हुए पुलिस ने विभिन्न संगठनों की मदद से जिले भर में 5 लाख मास्क वितरण का लक्ष्य रखा है.
कोरोना से बचाव के लिए मास्क सबसे बड़ा रक्षा सूत्र है. इस रक्षाबंधन पर रायगढ़ पुलिस ने सभी से राखी में उपहार के साथ मास्क देने की अपील की है. इसके साथ ही एक रक्षा सुत्र मास्क का अभियान चला कर पुलिस विभाग द्वारा जिले में रक्षाबंधन के दिन 5 लाख मास्क बांटने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि मास्क लगाने के प्रति जागरूकता आए. इसके अलावा जिनके पास मास्क नहीं है, उन तक मास्क भी पहुंच जाएगा. जनता से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है.
पढ़ें- SPECIAL: सूनी न रह जाएं भाइयों की कलाइयां, छुट्टी के दिन भी राखियां पहुंचा रहे हैं डाकिया
जिले के कई महिला संगठन भी इस मुहिम में जुड़ रही हैं. बता दें कि 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार कोरोना संकट का असर सभी त्योहारों पर देखने को मिला. वहीं छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ा दी है. कई जिलों में व्यापारियों ने इस लॉकडाउन का विरोध भी किया है, क्योंकि इस बंद से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.
20 प्रतिशत हुआ राखी का बाजार
पिछले कई महीनों से बिजनेस नहीं होने से परेशान दुकानदारों को राखी से कुछ उम्मीदें बंधी थीं, लेकिन इसी दौरान लॉकडाउन लग गया, जिससे अब दुकानदार परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन नहीं होने के कारण नई राखियां नहीं मंगाई गई हैं, जिससे पुरानी राखियां ही दुकानों में सजी हुई हैं. दुकानदारों की मानें तो इस बार मार्केट 20 प्रतिशत भी नहीं रह गया है. कोरोना के कारण लोग घरों से कम ही निकल रहे हैं, इधर लॉकडाउन में मिली छूट के बावजूद लोग घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. खरीदारी करने आई महिलाएं बताती हैं कि राखी की कीमत में काफी अंतर आया है. कई दुकानों में राखी की कीमत कम है तो वहीं कुछ दुकानों में कीमत बढ़ाकर बेचा जा रहा है.