छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ पुलिस भूली कोरोना प्रोटोकॉल, बिना मास्क के दिखे पुलिसकर्मी - रायगढ़ पुलिस भूली कोरोना नियम

Raigarh Police violated Covid protocol: रायगढ़ में कोरोना के नियमों का पालन करवा रहे पुलिस खुद नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.

SI himself violated covid rules
बिना मास्क के दिखे पुलिसकर्मी

By

Published : Jan 31, 2022, 3:21 PM IST

रायगढ़:बीते कुछ दिनों से रायगढ़ में कोविड संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. इस संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन मुस्तैद है. आज सुबह से ही पुलिस की कई टीमें शहर के कई चौक-चौराहों पर एमवी एक्ट और कोविड-19 संक्रमण के नियमों का पालन ना करने वालों पर चालानी कार्रवाई करती देखी गई है. इस दौरान पुलिस के एसआई खुद ही कोविड नियमों का पालन करना भूल गए(Raigarh Police violated Covid protocol).

रायगढ़ पुलिस भूली कोरोना नियम

यह भी पढ़ें:Hearing on bail plea of suspended ADG GP Singh: Chhattisgarh High Court ने राज्य शासन से जवाब मांगा

खुद नियम भूले पुलिसकर्मी

सोमवार सुबह से ही शहर के कई चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम एमवी एक्ट और कोविड-19 गाइडलाइन के पालन के लिए चालानी कार्रवाई करती देखी गई है. बीते कुछ दिनों से जिले में रोड एक्सीडेंट के मामले में बढ़ोतरी के कारण एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. ऐसा ना करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर चालानी कार्रवाई के दौरान खुद पुलिस वाले ही कोविड के नियमों का उल्लंघन करते देखे गए.

रायगढ़ के सत्तीगुड़ी चौक में चालान काट रहे एसआई जीपी बंजारे घंटों अपने मास्क को गले में लटका कर रखे रहे. वह मास्क को ठीक तरह से पहने हुए नहीं देखे गए. खुद कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. ऐसे में सवाल उठता है कि जिनके कंधों पर कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने की जिम्मेदारी है. अगर वह खुद इस जिम्मेदारी को नहीं निभाएंगे तो क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details