रायगढ़:खरसिया थाना क्षेत्र में SBI के सामने तीन लोगों से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि सूचना देने वाला ही लूट की वारदात का मास्टर माइंड है. आरोपियों ने नकद राशि को देखकर खुद ही एक मनगढंत कहानी रची थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, जांजगीर जिले के आड़भार निवासी, पेशे से ठेकेदार कन्हैया राठौर ने 6 लाख और 7 लाख के दो अलग-अलग चेक आरोपी अगतराम रात्रे को दिए थे. रकम देखकर आरोपियों की नियत खराब हो गई और लूट की मनगढ़ंत कहानी रच डाली. आरोपियों ने चेक की रकम को निकालकर अपने पास रख लिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने थाने में झूठी लूट की शिकायत भी दर्ज करा दी. शिकायत में कहा गया कि चार अज्ञात लोग उनसे 13 लाख रुपए की राशि छीन कर ले गए.