रायगढ़:आईपीएल सीजन-15 के शुरू होने से सट्टेबाजों पर पुलिस का पहरा सख्त हो गया है. रायगढ़ कोतवाली के टीआई के नेतृत्व में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की है. पुलिस ने बैकुंठपुर निवासी बादल सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. उसके पास से नगद के साथ लाखों की सट्टापट्टी और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट जब्त किए गए हैं.
IPL क्रिकेट सट्टा पर बड़ी कार्रवाई: सट्टेबाज बादल सिंह राजपूत गिरफ्तार - bookie arrested in raigarh
आईपीएल सीजन-15 शुरू होते ही सट्टेबाजियों के खिलाफ रायगढ़ पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने छापेमारी कर बादल सिंह राजपूत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:दुर्ग में ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा, 8 आरोपी गिरफ्तार, दो आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर निवासी बादल सिंह राजपूत अपने रायगढ़ स्थित मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहा था. लखनऊ और हैदराबाद के मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाया गया था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाते आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी बादल सिंह राजपूत के पास से एक सैमसंग टीवी, 1 मोबाइल, 31 हजार की सट्टापट्टी जब्त की गई है. आरोपी बादल सिंह राजपूत पर थाना कोतवाली में सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.