छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: दान पेटी से ढाई लाख चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, तीसरा साथी फरार - रायगढ़ में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है

रायगढ़ पुलिस में शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने मंदिर की दान पेटी से ढाई लाख रुपये चुराना कबूल किया है.

RaigaRH police arrested two accused
शिकंजे में अपराधी

By

Published : Dec 18, 2020, 3:27 PM IST

रायगढ़: जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में महीने भर पहले बंजारी मंदिर में चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक अन्य आरोपी फारार है. रायगढ़ पुलिस ने एक अन्य चोरी के मामले में भी अपराधी को गिरफ्तार किया.

दान पेटी से चोरी के आरोपी गिरफ्तार

दरअसल बंजारी मंदिर के दान पेटी से ढाई लाख रुपये की चोरी हुई थी. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक आरोपियों से डेढ़ लाख रुपए रिकवर कर लिए गए है जबकि 1 लाख रुपए और अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावे कर रही है.

पढ़ें: ऑनलाइन ठगी में बड़ी कामयाबी: कोरबा पुलिस ने मेवाती गैंग के सदस्यों को पकड़ा, 38 लाख किए थे गायब

फरार आरोपी की तलाश जारी

रायगढ़ नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पहले चक्रधर थाना अंतर्गत चोरी के मामले सामने आए थे. जिसमें घर से नकद और LED टीवी चुराया गया था. जिनमें कुछ लोगों पर संदेह के आधार पर कड़ी निगरानी रखी गई थी. जिसमें आरोपी अफजल और सागर देवांगन से कड़ी पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपियों ने शहर में तीन चोरी और बंजारी मंदिर में दान पेटी से चोरी की बात कबूल की. तीन आरोपी में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसके लिए टीम गठित कर पतासाजी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details