रायगढ़: रैरूमा पुलिस ने पत्नी की हत्या कर गांव में छुपे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम भरत लाल साहू बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अपने माता-पिता से अलग अपनी पत्नी बेबी साहू के साथ रहता था. दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था. मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हो गया था. बातों-बात में विवाद इतना बढ़ गया कि भरत लाल ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
पढ़ें:प्रेमी ने गर्भवती प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों
आरोपी गिरफ्तार
हत्या को अंजाम देने के बाद भरत मौके से फरार हो गया था. सुबह जब बेबी साहू घर से बाहर नहीं आई तो पड़ोसी उससे मिलने घर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने देखा कि बेबी घर में मृत पड़ी है. बेबी के सिर पर गंभीर चोट आई थी. सरपंच, पंच के पूछने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. छत्तीसगढ़ में हत्या, लूट और चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी वारदातों में कमी नहीं आ रही है.
छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले
- प्रेमी ने गर्भवती प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों.
- जशपुर में सौतेले बेटों ने की मां की हत्या.
- बिलासपुर में बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट. पुलिस ने किया गिरफ्तार.
- कोरिया में पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ था खुलासा.
- जगदलपुर में युवक की हत्या कर जंगल में फेंका शव. 72 घंटे के अंदर 3 आरोपी गिरफ्तार.
- राजनांदगांव में दुष्कर्म के बाद चार वर्षीय बच्ची की हत्या, युवक गिरफ्तार.
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी युवती, छोटी बहन ने देखा तो उतार दिया मौत के घाट.
छत्तीसगढ़ में चोरी की घटना
- 31 अगस्त को रायपुर में लाखों रुपए के टायर की चोरी. आरोपी सरायपाली से गिरफ्तार.
- रायगढ़ में 31 अगस्त को सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट के बाद शराब दुकान में दिनदहाड़े लूट.
- बलौदाबाजार में 30 अगस्त को श्मशान घाट से चिता की राख और अस्थियों की चोरी. FIR दर्ज.
- बिलासपुर में 28 अगस्त को घर से कीमती सामानों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
- कोरबा में 27 अगस्त को दो दुकान और एक मकान में चोरी.
- सूरजपुर में 26 अगस्त को 50 हजार रुपए की चोरी.