रायगढ़: क्रिकेट सट्टा पर रायगढ़ पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 कार, एक टीवी, 8 मोबाइल और 1 लाख रुपए नकद जब्त किया है. आरोपी थाना चक्रधर नगर क्षेत्र पर किराए के मकान लेकर सट्टा का अवैध कार्य कर रहे थे. सूत्रों की मानें तो क्रिकेट सट्टा के कुछ बड़े खाईवाल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को विशेष न्यायालय में पेश करते उन्हें जेल दाखिल कराया है.
Raigarh: रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, क्रिकेट सट्टा के नौ आरोपी गिरफ्तार - क्रिकेट सट्टा पर रायगढ़ पुलिस
आईपीएल शुरू होते ही जिले में सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं. गली कूचे से लेकर चौक चौराहों और बाजारों तक सट्टेबाजों ने जाल फैला रखे हैं. इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. रविवार को रायगढ़ पुलिस ने बड़े गिरोह को पकड़ने में कामयाबी पाई है.
यह भी पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही में क्रिकेट सट्टा और सूदखोरों ने तबाह किया परिवार
क्रिकेट सट्टा पर पुलिस की कार्रवाई, ऐसे गिरफ्तार हुए आरोपी:चक्रधरनगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ क्षेत्र के दौरे पर थे. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि केलो विहार के पास चन्द्रा पैराडाईज्ड अपार्टमेंट, चन्द्रनगर चक्रधर नगर के छठवें माले पर स्थित मकान में कुछ व्यक्ति आईपीएल पर सट्टा खिला रहे हैं. आईपीएल टी 20 मैच में प्रति बॉल, प्रति ओवर, प्रति विकेट, प्रति रन, छक्के, चौके पर इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के माध्यम से रुपए का दांव लगवाकर हार जीत का जुआ खिला रहे हैं. मुखबिर की सीचना पर रेड की कार्रवाई की गई. पुलिस की कार्रवाई में आरोपी राम लालवानी, नवरतन साहु, खेम सागर सारथी, आनंद शर्मा, कमल जांगडे, विकास अमलेश, भोला राम निषाद और विशाल कुमार सोनी को लाइव क्रिकेट मैच में इलेक्ट्रानिक गैजेट्स- टीवी, लैपटाप, मोबाइल फोन का उपयोग कर ऑनलाइन सट्टा खेलाते पाया गया. आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विभिन्न धारा के अंतर्गत रिमांड पर भेजा गया है.