छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का किया खुलासा, कोलकाता से 22 फ्रॉड गिरफ्तार - Cyber thug arrested from Kolkata

Interstate cyber swindlers arrested रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ठग कोलकाता के पॉश इलाके में अवैध कॉल सेंटर चलाते थे. वहीं से वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार आरोपियों से 45 नग मोबाइल. डायरी जप्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के 9 बैंक अकाउंट को होल्ड कराया है.

raigarh police raided in west bengal
रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का किया पर्दाफाश

By

Published : Nov 22, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 10:40 PM IST

रायगढ़:Raigarh police busted interstate cyber fraud gang रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पॉश इलाके में अवैध कॉल सेंटर से लोगों को फेक कॉल कर ठगी की वारदात को यह गिरोह अंजाम देता है. पुलिस ने कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियो में 8 युवक और 14 युवतियां शामिल हैं.ठगों के इस अंतर्राज्यीय गिरोह ने देश के विभिन्न राज्यों में 1 करोड़ से अधिक की ऑनलाइन ठगी की है. गिरफ्तार आरोपियों से 45 नग मोबाइल, डायरी जप्त किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के 9 बैंक अकाउंट को होल्ड कराया है.

रायगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का किया पर्दाफाश

पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर दी दबिश: रायगढ़ के सीएसपी अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में गठित 15 सदस्यीय टीम द्वारा करीब एक सप्ताह से पश्चिम बंगाल के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी गई. जिसके बाद अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह को पकड़ा जा सका. जिसमें पुलिस की टीम के हत्थे ऑनलाइन ठगी के धंधे में शामिल आरोपित 8 युवक और 14 युवती चढ़े. रायगढ़ की पुसौर पुलिस ने एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोलकाता के न्यायालय से थाना पुसौर के ऑनलाइन ठगी मामले में वांछित इन 22 आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड पर लिया. सभी 22 आरोपियों को पुसौर के धोखाधड़ी मामले में न्यायिक रिमांड पर पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Jagdalpur crime news जगदलपुर में पैसा छीनने वाले बदमाश गिरफ्तार



प्रार्थी को लालच देकर ठगों ने फंसाया: जानकारी के मुताबिक थाना पुसौर में आदित्य मिश्रा नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ ठगी हुई है. उन्होंने यह शिकायत 8 सितंबर 2022 को दर्ज कराई थी. शिकायत पत्र के अनुसार उसे अगस्त माह में 3 अलग अलग मोबाइल नंबरों से अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) कॉल कर गांव में टावर लगाने के संबंध में चर्चा कर, घर व प्लॉट चाहिये बोला था. घर व प्लॉट के एवज में प्रति माह 15,000 रूपये किराया और बोनस के तौर पर 15 लाख रूपये एक साथ देने का लालच दिया था. ऐसा कहकर ठगों ने डाक्यूमेंट्स तैयार करने, बीमा, NOC और मटेरियल के लिए रूपये जमा करना होगा कहकर कुल 1,82,460 रूपये जमा कराकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया.

आरोपियों के जप्त मोबाइल का निकाला जा रहा कॉल रिकॉर्ड: आरोपियों के जप्त मोबाइल में लगे सिम के कॉल रिकॉर्ड से साइबर सेल की टीम को छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग, कोरबा, खैरागढ़, धमतरी, कबीरधाम तथा मध्य प्रदेश में बातचीत के सबूत मिले हैं. इसके अलावा राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में आरोपियों द्वारा ठगी की जानकारी मिली है. जिसमें ठगी की रकम एक करोड़ से अधिक रुपए का होना पता चला है. रायगढ़ पुलिस ने आरोपी के मुंबई, कोलकाता, त्रिपुरा आदि स्थानों में खोले गए 9 बैंक अकाउंट फ्रीज कराए हैं. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन में संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों से संपर्क कर उन्हें पत्राचार कर मामले की जानकारी दी गई है. फरार कॉल सेंटर के संचालक की खोज में पुलिस की एक टीम लगी हुई है.

Last Updated : Nov 22, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details