रायगढ़: एनएसयूआई के बैनर तले आज सुबह रायगढ़ में भरोसे का दौड़ आयोजित किया गया. सुबह 6 बजे स्टेशन चौक से "भरोसे के दौड़" शुरु हुआ. जिसमें लगभग ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस दौड़ में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही महिलाओं के लिए प्रतियोगिता भी कराई गई. जिसमें तमनार की महिला ने दूसरे स्थान हासिल किया है. वहीं पुरुष वर्ग में बिलासपुर रतनपुर के धावक ने पहला स्थान हालिल किया है.
रायगढ़ निगम सभापति ने दिखाई हरी झंड़ी: खास बात यह रही कि इस भरोसे का दौड़ में शामिल होने रायगढ़ ही नहीं, बल्कि प्रदेश के कई जिलों से खेल प्रेमी रायगढ़ पहुंचे थे. आज सुबह भरोसे की दौड़ को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला और रायगढ़ नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार ने स्टेशन चौक पर झंडी दिखाई. यह दौड़ स्टेशन चौक से होते हुए गौरी शंकर मंदिर, शहीद चौक, रायगढ़ स्टेडियम के पीछे से होते हुए चांदनी चौक फिर सतीगुड़ी चौक के तय रूट पर आगे बढ़ी. जिसके बाद अंत में प्रतिभागी स्टेशन चौक पहुंचे, जहां पर इस दौड़ का समापन हुआ.