छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raigarh News : रायगढ़ में महापौर अमृत जानकी काटजू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा - रायगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन

Raigarh News रायगढ़ में महापौर अमृत जानकी काटजू के खिलाफ बीजेपी की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. यह अविश्वास प्रस्ताव पास नहीं हो सका है. इस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी के पास एक भी संख्या बल नहीं था. जिससे यह प्रस्ताव गिर गया. No Confidence Motion In Raigarh Nagar Nigam

No Confidence Motion In Raigarh Nagar Nigam
रायगढ़ नगर निगम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 5:59 PM IST

रायगढ़ नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव पर राजनीति

रायगढ़: रायगढ़ नगर निगम में बीजेपी की तरफ से अमृत जानकी काटजू महापौर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. रायगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में बीजेपी पार्षद और नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने यह अविश्वास प्रस्ताव को लाने का काम किया था. 31 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिस पर 15 सितंबर को चर्चा होनी थी. लेकिन इस नो कॉन्फिडेंस मोशन में बीजेपी के पास संख्या बल नहीं था. जिससे यह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया

बीजेपी ने महापौर पर लगाए गंभीर आरोप (NO Confidence Motion Against Raigarh Mayor ): बीजेपी ने रायगढ़ नगर निगम के महापौर अमृत जानकी काटजू पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी में शहर में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया था. बीजेपी का आरोप है कि महापौर शहर के विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है. जिसकी वजह से शहर में एक भी विकास कार्य नहीं हो पाया है.

रायगढ़ कलेक्टर ने पार्षदों और मनोनीत सदस्यों की ली बैठक, राशन कार्ड पर भी हुई चर्चा
रायगढ़ में नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल, नहीं मिल रहा बकाया वेतन
रायगढ़ का कमला नेहरू उद्यान बना असामाजिक तत्वों का अड्डा, नगर निगम बेपरवाह

कांग्रेस ने बीजेपी पर स्वार्थ की राजनीति का लगाया आरोप: इस पूरे मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर स्वार्थ की राजनीति का आरोप लगाया है. बीजेपी अपने कुनबे को एकजुट भी नहीं रख पाई है. बीजेपी के कुल 21 पार्षदों में सिर्फ 18 पार्षद ही आ सके. बीजेपी कांग्रेस के पार्षदों को लेकर गलत आरोप लगा रही है कि कांग्रेस के पार्षदों में नाराजगी है. जो बीजेपी का साथ दे रहे हैं. लेकिन बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष ने ऐसा कर रायगढ़ की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

'भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद ने बीजेपी का दामन थामा है. इस विधायक ने रायगढ़ विधायक के साथ रायपुर जाकर, मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस में प्रवेश किया है. बीजेपी नेताओं को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए. बीजेपी रायगढ़ नगर निगम में खुद टुकड़ों में बंटी है": अनिल शुक्ला, कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष पर संकुचित मानसिकता के तहत काम करने का आरोप लगाया है. अब देखना होगा कि इस पूरे मसले पर बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है.

Last Updated : Sep 15, 2023, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details