रायगढ़:कंचनपुर गांव के पास बुधवार को 30 छात्रों को ले जा रही स्कूल बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पांच बच्चे घायल हुए हैं. दुर्घटना में बस और ट्रक चालक को भी चोट आई है. हादसा तब हुआ जब एक निजी स्कूल के छात्र घर वापस जा रहे थे. दोपहर करीब दो बजे दुर्घटना हुई. घायल बच्चों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्कूब बस में सवार थे 30 बच्चे:बस में कुल 32 लोग सवार थे, जिनमें 30 छात्र थे. दुर्घटना में बस और ट्रक चालक भी घायल हो गए और उन्हें बिलासपुर और रायगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घरघोड़ा ऋषा ठाकुर ने बताया कि ट्रक हेल्पर वास्तव में वाहन चला रहा था और शराब के नशे में था. इसलिए दुर्घटना हुई है.