छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Truck Hits School Bus: छत्तीसगढ़ में ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, पांच बच्चे घायल - राजीव पांडेय

Truck Hits School Bus छत्तीसगढ़ में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया. कंचनपुर के पास निजी स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें सवार 5 बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

Truck Hits School Bus
छत्तीसगढ़ में ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर

By

Published : Jul 19, 2023, 11:43 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 11:49 PM IST

रायगढ़:कंचनपुर गांव के पास बुधवार को 30 छात्रों को ले जा रही स्कूल बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पांच बच्चे घायल हुए हैं. दुर्घटना में बस और ट्रक चालक को भी चोट आई है. हादसा तब हुआ जब एक निजी स्कूल के छात्र घर वापस जा रहे थे. दोपहर करीब दो बजे दुर्घटना हुई. घायल बच्चों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्कूब बस में सवार थे 30 बच्चे:बस में कुल 32 लोग सवार थे, जिनमें 30 छात्र थे. दुर्घटना में बस और ट्रक चालक भी घायल हो गए और उन्हें बिलासपुर और रायगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घरघोड़ा ऋषा ठाकुर ने बताया कि ट्रक हेल्पर वास्तव में वाहन चला रहा था और शराब के नशे में था. इसलिए दुर्घटना हुई है.

स्कूल बस में 30 छात्रों सहित 32 लोग थे. बस कंचनपुर बाइपास के पास पहुंची थी तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. पांच छात्र घायल हो गए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया है. -राजीव पांडेय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर

Ghaziabad Road Accident : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
Balrampur Road Accident: NH 343 पर दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत, दोनों वाहन चालक घायल
Bhilai Road Accident: तेज रफ्तार कार ने भाई बहन को रौंदा, बहन की मौत, भाई गंभीर, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

हरेली के दिन राजनांदगांव में हुई थी चार की मौत:हरेली के दिन राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा हुआ. दो बाइक की टक्कर में 4 लोगों की सड़क पर ही मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना राजनांदगांव के छुरिया इलाके के बोईरडीग गांव का है. गांव से सटे पुल पर सोमवार को दो बाइक आपस में भिड़ गई. इसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में 1 शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details