छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ः अगर बिल भुगतान में करते हैं आनाकानी, तो नगर-निगम करेगा ये काम - छत्तीसगढ़

रायगढ़ नगर निगम डिजिटल हो रहा है. इस कड़ी में नगर-निगम के वार्ड के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बिजली, पानी और दुकान, मकान के बिल मैसेज के माध्यम से मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे. साथ ही जो कर भुगतान करने में आनाकानी करते हैं, उनको नोटिस भी मैसेज के माध्यम से दिया जाएगा.

रायगढ़ नगर निगम

By

Published : Apr 25, 2019, 8:28 PM IST

रायगढ़ः जिले में नगर-निगम द्वारा बकाया चुकाने वालों को मैसेज के माध्यम से नोटिस और बिल की जानकारी भेजी जाएगी. नगर निगम सीधा मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए करदाताओं के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बिजली, जमीन, पानी आदि के बकाया बिल भेजेगी.

वीडियो.


रायगढ़ नगर निगम डिजिटल हो रहा है. इस कड़ी में नगर-निगम के वार्ड के अंतर्गत उपभोक्ताओं को बिजली, पानी और दुकान, मकान के बिल मैसेज के माध्यम से मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे. साथ ही जो कर भुगतान करने में आनाकानी करते हैं उनको नोटिस भी मैसेज के माध्यम से दिया जाएगा.


नगर निगम आयुक्त ने क्या कहा
इसके लिए नगर निगम एप्लिकेशन तैयार कर रही है. पूरे मामले पर नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल का कहना है कि कागज और डिजिटल दोनों माध्यम से करदाताओं को उनकी बकाया राशि और सारी जानकारी दी जाएगी.


नगर निगम आयुक्त ने कहा कि शुरुआती दौर पर कागज और मैसेज दोनों से सूचना देंगे, फिर धीरे-धीरे पूरी तरह पेपरलेस हो जाएंगे, जिससे पर्यावरण के संरक्षण में आसानी होगी.


कहां से मिलेगा लोगों का मोबाइल नंबर?
जब कर दाता अपने दुकान मकान के बकाया का भुगतान करते हैं, तब उनसे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर ले लिया जाएगा, जिससे एप्लिकेशन में उनका नंबर रजिस्टर्ड करके सीधे उनके मोबाइल पर मैसेज भेजेंगे. मैसेज के लिए अभी चार्ज लगेगा या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details