रायगढ़:नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत व्यवसायिक परिसर और दुकानों में अवैध निर्माण कराने वाले कब्जा धारकों पर नगर निगम अब कर वसूलने की तैयारी कर रहा है. कर वसूली के लिए निगम के बजट में प्रस्ताव रखा जाएगा और उसके बाद रूपरेखा तैयार करके ऐसे कब्जा धारकों को चिन्हित कर उनसे कर वसूला जाएगा.
दरअसल नगर निगम क्षेत्र में कई सामाजिक ट्रस्ट हैं जिनकी ओर से लोगों को रहने के लिए घर और व्यवसायिक परिसर दिए गए हैं. जहां पर कब्जा धारक अवैध निर्माण कराकर निगम को कर भुगतान नहीं करके लाखों रुपए की नुकसान कर रहे हैं. ऐसे में अब नगर निगम इन कब्जा धारियों पर सख्त रुख अपनाएगी.